ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
आजमगढ़ में लोकसभा की उस सीट पर आज उप चुनाव हो रहा है जिसे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने छोड़कर विधानसभा में विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए विधायक बने रहने के निर्णय के पश्चात आजमगढ़ सीट को छोड़ दिया था। इस पर आज 23 जून को मतदान हो रहा है। इस क्रम में सवेरे से मतदान आरंभ हुआ। तरवां में लोगों ने जोश खरोश के साथ मतदान में सवेरे तो भाग लिया लेकिन दोपहर होते-होते मतदान केंद्रों पर पूरी तरह सन्नाटा छा गया और मतदान की रफ्तार काफी सुस्त हो गई देखी जा रही है।