ब्यूरो रिपोर्ट हामिद अली
आज दिनांक 25/01/2022 को पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद में जालसाजी व पिछले 6 माह से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु संबंधित समस्त विवेचकों के साथ पुलिस कार्यालय में अपराध समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम लंबित समस्त विवेचनाओं का विवरण प्राप्त कर क्रमशः प्रत्येक विवेचक से विवेचना के इतनी लंबी अवधि तक लंबित रखने का कारण जानते हुए विवेचना की अद्यावधिक स्थिति की जानकारी करने के साथ ही इन विवेचनाओं के निस्तारण में आ रही परेशानियों के बारे जाना। पुलिस अधीक्षक ने जनपद में लंबित ऐसी विवेचनाएँ जिनमे प्रमुखतः जालसाजी, अपहरण, चोरी, हत्या एवं ईसी एक्ट के मुकदमे हैं, के शीघ्र निस्तारण हेतु सभी क्षेत्राधिकारीगण को निर्देशित किया कि वे अपने निकट पर्यवेक्षण में इन मुकदमों का 15 दिवस के अंदर निस्तारण कराएं विशेषकर महिला संबंधी अपराधों व अपह्रत बालिकाओ के मुकदमो में टीम बनाकर अतिशीघ्र बरामदगी कर मुकदमे का निस्तारण कराने के निर्देश दिए।