व्यवस्थायें दुरुस्त मिलीं, तैयारियों का निरन्तर जायज़ा लेने का दिया निर्देश
आज़मगढ़ 4 दिसम्बर — प्रदेश के मा. मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ जी का जनपद में 6 दिसम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त एवं डीआईजी अखिलेश कुमार शनिवार को तहसील लालगंज अन्तर्गत मईखरगपुर गांव में जनसभा स्थल पहुंचे। दोनों उच्च अधिकारियों ने जनसभा स्थल पर मंच, लाउड स्पीकर, प्रेस गैलेरी, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के सर्किल, आमजन के बैठने, हेली पैड, पार्किंग, प्रवेश एवं निकासी मार्ग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मंच आदि का बारीकी मुआयना किया। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षा बलों की संख्या एवं उनकी तैनाती आदि की भी जानकारी की। निरीक्षण के समय हेलीपैड का निर्माण, टेण्ट एवं बल्ली लगाने का कार्य अन्तिम चरण में पाया गया। इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था भी सुदृढ़ पाई गयी। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने तैयारियों पर सन्तोष व्यक्त किया तथा उपजिलाधिकारी सहित उपस्थित अन्य सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि तैयारियों का निरन्तर जायजा लेते रहें ताकि यदि कहीं कोई कमी मिलती है तो उसे समय रहते दूर किया जा सके। उन्होंने वीवीआईपी, अन्य जन प्रतिनिधियों एवं जामजन हेतु बनाये गये पार्किंग स्थलों को भी देखा तथा कहा भारी भीड़ की संभावना के दृष्टिगत व्यवस्थायें ऐसी होनी चाहिए कि जाम की स्थिति से बचा जा सके। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईपीएस गौरव कुमार, उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।