ब्यूरो रिपोर्ट हामिद अली
20/11 /2021
गोण्डा। पूर्वी भारत की मशहूर ख़ानकाह दरबारे आलिया मीनाईया गोण्डा में मख्दूम हज़रत इकराम मीना शाह का उर्स सज्जादनाशीन हज़रत शाह जमाल मीना की सरपरस्ती में सम्पन्न हुआ। बाद नमाज़े जुमा हुजूर पैगम्बर साहब और हुजूर गौसे आजम के मुए मुबारक (पवित्र बाल) की जियारत कराई गई सैकड़ो अकीदतमदो ने जियारत की। बाद नमाजे ईशा ईद मिलादुन्नबी की महफिल हुई मौलाना शेर मोहम्मद साहब ने अपने सम्बोधन में बाबा जी के जिंदगी के बारे में लोगों को बताया और वलियों से जुड़े रहने को कामयाबी की मजिंल बताया इनके अलावा मुफ्ती समसुद्दीन साहब मुफ्ती अमानुर्रब साहब मौलाना मुकीम साहब ने बाबा जी जिंदगी से लोगों को रूबरू कराया। शनिवार दिन में कुल शरीफ की महफिल हुई आज़म मीनाई ने पढ़ा कि- ‘‘कर रही है तज़कीरा खिलकत हमारे पीर की हो रही है हर तरफ मिदहत हमारे पीर की’’ कारी तब्ससुम बलरामपुरी ने पढ़ा कि ‘‘लब पे अली अली है महबूब शाह मीना रौशन हर एक गली है महबूब शाह मीना’’ इनके अलावा कारी जाकिर कारी अनीस कारी मोेहम्म्द अहमद मौलाना मुजक्किर, शकील मीनाई, नेमत रहमानी, निजाम कादरी, मौलाना अरशद, कारी अयाज, हाफिज सद्दाम हुसैन, मौलाना रफीक नूरी आदि ने अपना कलाम पेश किया अंत में दुआ ख्वानी हुई जिसमें मुल्क की तरक्की खुशहाली के लिए दुआ हुई इस अवसर पर मुख्यतः डा0 लायक अली चचा फकीर मो0 मीनाई, कारी निसार मीनाई, वली मो0 मामा, हाजी एहसान मीनाई, तबरेज आलम मीनाई, शोएब मीनाई, सगीर आलम मीनाई, रफीक मीनाई, बी0बी0लाल श्रीवास्तव, असित श्रीवास्तव, राजेन्द्र मिश्र,शंकर चौधरी, डी के सिन्हा, विभूति मणि त्रिपाठी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहें। यह खबर दरबार के खादिम तबरेज आलम मीनाई ने दी।