बिंद्रा बाजार आजमगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बरामद पट्टी मखदुमपुर निवासी अरविंद सरोज पुत्र राजेंद्र सरोज (आरा )प्रेम प्रसंग के चलते सोमवार को सुबह लगभग 9:00 बजे घर में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दिए बिना ग्रामीणों की मदद से वजीरपुर गांव में बने मग ई नदी पर बने शव दाहग्रीह पर लाश जला दिए
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र सरोज पुत्र संतलाल सरोज की पहली पत्नी से 5 बच्चे एक लड़का चार लड़की है पहली पत्नी की मृत्यु लगभग 13 वर्ष पहले हो गई राजेंद्र ने दूसरी पत्नी लाया जिससे घर में हमेशा खटपट रहती थी पहली पत्नी के लड़के अरविंद सरोज की दूसरी मां के भतीजी से प्रेम प्रसंग चल रहा था प्रेमिका का विवाह तय होने से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली अरविंद आज गांव के एक बुजुर्ग की तबीयत खराब होने पर दवा लेकर आने के बाद अपने कमरे में घुस गया पिता ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो जवाब दिया मैं सोने जा रहा हूं इसी बीच रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी काफी देर होने के बाद परिजनों को आशंका हुई दरवाजा किसी तरह खुलवाया फनदे से लटकी लाश देखकर आवास हो गए आनन-फानन में बिना पुलिस को सूचना दिए उसी कपड़े में तत्काल दांह संस्कार कर दिया मृतकके ननिहाल वाले लास ना जलाने और पुलिस को सूचना देने पर अ डे रहे