आजमगढ़ – 17 मार्च 2021 |
कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ जिसके तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक और 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में अब तक 60 वर्ष से ऊपर एवं 45 से 60 वर्ष तक के कोमार्बिड व्यक्तियों में 14000 से अधिक लोगों का कोरोना टीकाकरण हो चुका हैं | कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है,मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुये,कोविड टीका में गति लाने के मद्दे नजर आशा व एएनएम द्वारा जन जागरूकता के निर्देश दिये गए हैं,जिसके तहत टीकाकरण में और गति लायी जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के मिश्रा ने बताया कि तीसरे चरण के टीकाकरण के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है | महिलाए भी बढ़ – चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं | बुजुर्गों के प्रति भी परिवार का सजगता देखा जा रहा हैं | सुबह से ही घर के बड़े बुजुर्गों को लेकर लोगो आ रहें हैं| वर्तमान स्थित को देखते हुये कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में अंग्रिम पंक्ति की आशा एवं एएनएम कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जाने संबंध में शासन से दिशा-निर्देश भी पारित किया जा चुका हैं| सीएमओ ने कहा है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 45 से 59 वर्ष गंभीर बीमारी से ग्रसित वाले लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर गति देने के लिए ऐसा किया जाएगा | आशा कार्यकर्ता अपने समुदाय के लोगो से करीब होती हैं, टीकाकरण की सूचना आसानी से उन तक पहुंचा सकती हैं| दिशा-निर्देशों के मुताबिक आशा कार्यकर्ता सभी पात्रों को सत्र स्थल, चिन्हित स्थान और तिथि के बारे में जानकारी देंगी|
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / कोविड नोडल अधिकारी डॉ वाई के राय ने बताया कि आशा कार्यकर्ता न केवल टीकाकरण के बारे में सूचना देगी, बल्कि कोविड-19 टीका के महत्व कि जानकारी देगी |संक्रमण से बचाव के तौर तरीकों कि बारे में समुदाय को जागरूक भी करेंगी | डॉ राय ने कहा कि कोविड के मामले कम हुए हैं लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुए हैं| ऐसे में लोगों को यह बताया जाना आवश्यक है कि अब भी मॉस्क का इस्तेमाल, दो गज की दूरी, हाथों की स्वच्छता, खांसते-छींकते समय बरते जाने वाली सावधानी, लक्षण दिखने पर कोविड की जांच कराने, सतर्कता रहें, टीका के साथ कड़ाई भी |
जिले में करीब 3600 आशा कार्यकर्ता हैं प्रत्येक 1000 की आबादी पर एक आशा कार्यकर्ता नियुक्त हैं| जिनके जरिये जन-जन तक कोविड की जानकारी, टीकाकरण की जानकारी व अन्य स्वास्थ्य संबंधित सूचना व सुविधा पहुंचाई जाती हैं | मार्च माह में दस्तक अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाना है, ऐसे में टीकाकरण कार्यक्रम में उनका सहयोग महत्वपूर्ण साबित होगा| टीकाकरण कि सूची तैयार करना सत्र के बारे में जानकारी देना, लाभार्थियों को टीकाकरण स्थल पर जाने के लिए प्रेरित करना.कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाने में सहयोग करना. छूटे हुए लाभार्थियों का विवरण चिकित्सा अधिकारियों को देना.प्रतिरोधी परिवारों को चिन्हित कर उनकी सूचना उच्चाधिकारियों को देना.
जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को शासन के दिशा-निर्देशों कि जानकारी दी जा चुकी हैं |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजय ने बताया कि जिले में इस माह कुल 1,19,603 लाख लोगों का टीकाकरण होना है| इस लक्ष्य में 60 से ऊपर बुजुर्ग और 45 से 59 गंभीर बीमारी से ग्रसित वाले लोग शामिल हैं|अब सप्ताह में छ;25 सत्र के माध्यम से सोमवार से शनिवार तक सभी सरकारी चिकित्सालयों पर टीकाकरण किया जाएगा | साथ ही 92 सत्र का आयोजन कर सप्ताह में दिन सोमवार,वृहस्पतिवार व शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद व सबसेंटर पर टीका लगाया जाएगा |
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ तनवीर आलम